हमीरपुर 24 सितंबर। नगर निगम कार्यालय परिसर टाउन हॉल में बुधवार को लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया। निगम के नवनियुक्त आयुक्त राकेश शर्मा ने इस मेले का शुभारंभ किया और इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है, ताकि पात्र एवं जरुरतमंद लोग इनका लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-फड़ी धारकांे के लिए 7 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 15000, 25000 और 50000 रुपये के ऋण का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की ज