CHANDIGARH, 01.10.25-भारत विकास परिषद शाखा दक्षिण-1 व् श्री सनातन धर्म मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 48 चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से, आज राम नवमी के पावन अवसर पर, सेक्टर 48-A के छोटे पार्क के पास, कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में 51 कन्याओं और लगभग इतने ही बालकों को तिलक व मौली बांधने के बाद, फल, बिस्किट्, फ्रूट जूस व् एक एक पेन का उपहार दिया गया।

इस शुभ अवसर पर प्रांत संरक्षक श्री तिलक राज वधवा जी, प्रांत अध्यक्ष डॉ एम के विरमाणी जी, पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री पी के शर्मा जी, महिला सदस्य श्रीमती लता शर्मा , श्रीमती अंजू तिवाड़ी, शाखा के कोषाध्यक्ष, संस्कार, सेवा तथा पर्यावरण के गतिविधि संयोजक और कुछ सदस्यों का सहयोग रहा।

See Full Page