बिलासपुर, 23 अक्तूबरः नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 24 अक्तूबर को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए एक विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 24 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे बझोआ में पार्किंग-एक तथा पार्किंग-दो का उद्घाटन करने के बाद नगर परिषद् घुमारवीं के अंतर्गत सीवरेज योजना में सीवरेज वितरण योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री दोपहर 12ः30 बजे ढ़ींगू से सुकड़ी तक निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन सुकड़ी में करने के बाद दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत मेहरी काथला में नव निर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे।

India News Calling

India Today NE
NDTV
The Print
DNA India Viral
Las Vegas Review-Journal Politics