जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 14 नवम्बर को होगा साक्षात्कार
बिलासपुर, 11 नवम्बर: निजी बी.के. बिजिनेश वैंचर टम्बल ड्राई, बिलासपुर ने टेक्निकल स्टाफ (वाशर एवं आइरॉन) और स्टोर मैनेजर के एक-एक पद अधिसूचित किये हैं। इन पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 14 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में प्रातः 11 बजे से लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इन पदों के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82197-73003 पर सम्प

India News Calling

AlterNet
Fox 11 Los Angeles Sports
OK Magazine
America News
KBTX News 3 Sports
WBAL-TV 11 Baltimore Entertainment
FOX 10 Phoenix Entertainment
Fast Company Lifestyle