पटना साहिब विधानसभा चुनाव 2025: पटना साहिब का नाम सुनते ही सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह याद आ जाते हैं. यह जन्मस्थान है और सिख समुदाय के पांच तख्तों में से एक है. पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के पवित्र स्थलों में से एक है. वहीं पटना साहिब विधानसभा सीट की बात करें तो इसकी स्थापना 2008 के परिसीमन में हुई थी और पहला चुनाव 2010 में हुआ था. इससे पहले यह क्षेत्र पटना ईस्ट के नाम से जाना जाता था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर यादव इस सीट से लगातार सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इसके बावजूद बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर रत्नेश कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया. उनकी टक्कर महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शशांत शेखर से थी. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज से विनीता मिश्रा और तेज प्रताप यादव की जेजेडी से मीनू कुमारी मैदान में थीं. यहां पहले च

See Full Page