दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की संपत्ति से जुड़े विवाद पर सुनवाई के दौरान एक जज ने वकीलों को कार्यवाही को “मेलोड्रामैटिक” न बनाने की कड़ी चेतावनी दी। जस्टिस ज्योति सिंह की यह टिप्पणी तब आई जब करिश्मा कपूर के बच्चों और उनकी सौतेली माँ प्रिया सचदेव कपूर के बीच चल रहे इस मामले में, अमेरिका में पढ़ रही बेटी की फीस का मुद्दा उठाया गया।

जज ने दोनों पक्षों के वकीलों को ऐसे मुद्दे अदालत के बाहर सुलझाने का निर्देश देते हुए कहा, “मैं नहीं चाहती कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक हो। यह सवाल मेरी अदालत में दोबारा नहीं आना चाहिए।”

यह तीखी बहस तब शुरू हुई जब करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने आरोप लगाया कि अमेरिका में पढ़ रही बेटी की दो महीने की यूनिवर्सिटी फीस का भुगतान नहीं किया गया है। जेठमलानी ने तर्क दिया कि वैवाहिक समझौते के तहत, संजय

See Full Page