सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देश में बढ़ते रियल एस्टेट विवादों पर गंभीर चिंता जताई, खासकर दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदारों और मुंबई में हाउसिंग सोसायटियों के पुनर्विकास से जुड़े मामलों को लेकर। अदालत ने कहा कि इन विवादों की बढ़ती संख्या रियल एस्टेट डेवलपर्स की साख को प्रभावित कर रही है।
जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस पी बी वराले की पीठ मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी के पुनर्विकास मामले की सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों की तुलना में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में रियल एस्टेट से जुड़े विवाद चिंताजनक रूप से अधिक हैं।
पीठ ने कहा, “रियल एस्टेट की यह समस्या इन दो जगहों पर बहुत गंभीर है। दिल्ली-एनसीआर में लाखों-लाखों होमबायर्स हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से प्रभावित हैं। मुंबई में यह पुनर्विकास परियोजनाओं से जुड़ी समस्या है। अन्य कहीं ऐसा नहीं होता। गुजरात में आपको एक

LawTrend

The Economy Times Industry
The Times of India
Bhaskar English
The Hindu
DT Next
Bar & Bench
The Conversation
NBC News