US Venezuela tensions: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके परिवार पर अमेरिका ने नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. खास बात यह है कि इन प्रतिबंधों में मादुरो की पत्नी के दो भतीजों, उनसे जुड़ी छह शिपिंग कंपनियों और कई तेल टैंकरों को निशाना बनाया गया है. अमेरिका का दावा है कि ये टैंकर और कंपनियां मादुरो सरकार को आर्थिक मदद देती थीं.
क्या है अमेरिका की नई कार्रवाई?
अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के कच्चे तेल ले जा रहे कुछ टैंकरों को जब्त कर लिया और उन्हें अपने तट पर पहुंचा दिया है. इस कदम पर मादुरो भड़क गए और इसे समुद्री डकैती बताया है. अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि वेनेजुएला की छह शिपिंग कंपनियों पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि वे भ्रष्ट शासन को सपोर्ट कर रही थीं. मादुरो के दो भतीजे फ्रांकी फ्लोरेस और एफ्रेन कैंपो भी इस सूची में श

Zee News English

MillenniumPost
The Times of India
NBC News
Just Jared
Mediaite
Raw Story
Tribune Chronicle Community