कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को 2016 में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की। कुलकर्णी ने जनप्रतिनिधियों के लिए गठित विशेष अदालत द्वारा जमानत से इनकार किए जाने के आदेश को चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति एस. सुनील दत्त यादव की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कुलकर्णी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी. वी. नागेश ने दलील दी कि अभियोजन पक्ष के अधिकांश प्रत्यक्षदर्शी गवाह शत्रुतापूर्ण हो चुके हैं और ऐसे में ट्रायल के दौरान याचिकाकर्ता को हिरासत में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए और कुलकर्णी को जमानत दी जाए।
वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से पेश वकील ने जमानत याचिका पर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। हाईकोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले की अगली

LawTrend

The Times of India
Raw Story