चण्डीगढ़, 24.09.25- : सद्भावना कमेटी, पीयू कैंपस, सेक्टर 14 द्वारा 32वीं शाम माँ के नाम 27 सितम्बर को आयोजित की जाएगी जिसमें गुड्डू वाधवा एन्ड पार्टी (लुधियाना वाले) महामाई का गुणगान करेंगे। संस्था के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सांय छह बजे ज्योति प्रचंड करके आरम्भ होगा व माँ की इच्छानुसार तक जारी रहेगा। अटूट भंडारा रात्रि 9 बजे से बरताया जाएगा।

See Full Page