ऊना, 24 सितंबर। ऊना जिला के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऊना डॉ संजीव वर्मा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिदिन किशोरियों और महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के उपरांत लोगों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जा रही है।
डॉ संजीव वर्मा ने लोगों से अपील की है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भरपूर लाभ उठाएं।