धर्मशाला, 24 सितम्बर: जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज जिला उपायुक्त कार्यालय काँगड़ा में वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जून 2025 तक की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय परामर्श समिति, जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसके अलावा आरसेटी धर्मशाला की जिला स्तरीय समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने की। बैठक में जिले में कार्यरत बैंकों की कार्यप्रणाली, ऋण वितरण, सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा किसानों एवं आमजन तक वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं को क्रियान्वित करने में बैंकों की अहम भूमिका है और सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लक्षित समूह तक