हिसार, ७ अक्टूबर : शहर में दिन दहाड़े दो मर्डर होने से दहशत का माहौल है। पुलिस से कानून व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठने लगी है। हिसार से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे जेजेपी जिला प्रवक्ता रवि आहूजा ने दुकानदारों से मुलाकात की। जेजेपी प्रवक्ता आहूजा मंगलवार को सब्जीमंडी स्थित प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनका स्वागत करते हुए हत्या की घटनाओं के बारे में चर्चा की। इस मौके पर जेजेपी प्रवक्ता आहूजा ने शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मांग उठाते हुए हत्या मामलों की घोर निंदा की। आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। आए दिन लूटपाट, हत्या, वाहन व सेंधमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिसार जंगलराज स्थापित हो गया है। शहर के सब्जीमंडी पुल के पास के पास सरेआम चाकुओं से गोंद कर एक युवक की हत्या कर दी गई। बीती रात स
तीन दिन में सरेआम दो मर्डर से दहला हिसार

142