सोलन-दिनांक 27.10.2025-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ खेलों को भी विशेष महत्व दे रही है। रोहित ठाकुर आज यहां हिमाचली स्कूली क्रीड़ा संगठन एवं प्रदेश शिक्षा विभाग के सौजन्य से 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की 66वीं राज्य स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारम्भ करने के उपरांत खिलाड़ियों व अन्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
चार दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के छात्र माइनर खेलकूद प्रतियोगिता में 12 ज़िला व खेल छात्रावास के 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हिमाचल अंडर-19 स्कूल स्टेट माइनर गेम्स-2025 में कुराश, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो व ठोडा सहित पांच खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि चार दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी खेल को खेल की भावना और अनुशासन के सा

India News Calling

FOX News Videos
5 On Your Side Sports
ABC News Video
CNN Business
Raw Story
US Magazine Entertainment
The Mercury News Health