घुमारवीं के भदरोग में जल्द बसेंगे उद्योग — 12 करोड़ रूपए से होगा बुनियादी ढांचे का निर्माण : धर्माणी

करयालग में 64 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा 132 केवी सब स्टेशन, घुमारवीं क्षेत्र में 20 वर्षों तक खत्म होगी लो-वोल्टेज की समस्या

बिलासपुर, 27 अक्तूबर 2025-प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी सोमवार को ग्राम पंचायत सियूं के अंतर्गत आने वाले गांव भदरोग, कुठाखर और चेरी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने घोषणा की कि भदरोग में चयनित औद्योगिक क्षेत्र का शीघ्र विकास किया जाएगा, जिसके बुनियादी ढांचे के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे।

मंत्री धर्माणी ने कहा

See Full Page