29 अक्टूबर, 2025 को, भारत और नेपाल ने दो नई उच्च – वोल्टेज सीमा पार विद्युत पारेषण लाइनों के विकास हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य विद्युत व्यापार को बढ़ाना और क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग को गहरा करना है।
भारत के महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CSPE) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (POWERGRID) और नेपाल के नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के बीच नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल (MoP) और नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री कुलमन घीसिंग की उपस्थिति में संयुक्त उद्यम और शेयरधारकों के समझौतों (JV&SHA) पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौते के मुख्य विवरण :
उद्देश्य : दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय ऊर्जा व्यापार और ग्रिड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना।
विद्युत व्यापार लक्ष्य : यह समझौता अगले दशक में नेपाल से 10,000 मेगावाट

Affairscloud
Construction World
Central Chronicle
Ommcom News
Daily Excelsior
AlterNet
Raw Story
The List
NBC Chicago Sports