जल तरंग जोश महोत्सव-2025 में शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी को लेकर बैठक आयोजित

बिलासपुर, 7 नवम्बर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र, बिलासपुर में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गोविंद सागर झील में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाले “जल तरंग जोश महोत्सव-2025” में शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों की सक्रिय सहभागिता और सहयोग सुनिश्चित करना रहा। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त-एवं-उपाध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी ओमकांत ठाकुर ने की।

बैठक में ओमकांत ठाकुर ने सभी शिक्षण संस्थानों से जन-स्वास्थ्य और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता, स्वैच्छिक रक्तदान, वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों की सेवा और नशामुक्त समाज निर्माण जैसे मानवतावादी प्रयासों में सहय

See Full Page