चंडीगढ़ ,08 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल माननीय प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य में द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज जैसी संस्थाएं राज्य की औद्योगिक क्षमता और मानव संसाधन को सशक्त बना रही हैं। भविष्य के भारत को ऐसे ही संस्थानों की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी जीवन में धारण करें और समाज व राष्ट्र की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डिग्री केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी का प्रतीक और समाज के प्रति एक वचन है।
राज्यपाल माननीय प्रो.असीम कुमार घोष स्थानीय द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। दीक्षांत समारोह में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी मौजूद रहीं। समारोह में संस्थान की तरफ से राज्यपाल क

India News Calling

Raw Story
IndyStarSports
Page Six
Winnipeg Free Press World
AlterNet