हिसार, 08.11.25-- व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन आजाद नगर हिसार में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में व्यापारियों ने अनेकों समस्याओं पर विचार किया गया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद नगर में हजारों व्यापारी व्यापार कर रहे हैं। आजाद नगर में बहुत बड़ी आबादी है मगर आजाद नगर में अभी भी सड़क, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की पूरी व्यवस्था तक नहीं है। सरकार को आजाद नगर के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए ताकि आजाद नगर में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सकें।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हिसार में आजाद नगर रोड पर इंडस्ट्रीज लगाने के लिए विशेष सुविधा देनी चाहिए। हरियाणा में पहले भारी संख्या में छोटे व मध्यम उद्योग लगे हुए

India News Calling

Raw Story
AlterNet
IndyStarSports
ABC 7 Chicago Sports