दिल्ली में सोमवार को लाल किला (Red Fort) मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी एक कार में तेज धमाका हुआ. दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया, "हमें जानकारी मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ है. हमारी सात फायर यूनिट्स तुरंत मौके पर पहुंचीं. शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस घटना में कई हताहत हो सकते हैं. हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं."
"अभी मैं कुछ नहीं बता सकता, जांच की जा रही है"
धमाके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा,"अभी मैं कुछ नहीं बता सकता. जांच की जा रही है.

The Quint

PBS NewsHour
Associated Press US and World News Video
OK Magazine
KCTV5 News Kansas Sports