घुमारवीं (बिलासपुर), 01 अक्तूबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विद्यार्थियों को संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना बेहद जरूरी है। राजेश धर्माणी आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में तीन दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के 29 स्कूलों के कुल 273 विद्यार्थी हॉकी, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, योग तथा चेस खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा के बाहर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। समय-समय पर आयोजित की जाने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अ

See Full Page