मतदाताओं के लिए 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधाएं शुरू: राहुल कुमार
बिलासपुर, 31 अक्तूबर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने और निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं नागरिक हितैषी बनाने के उद्देश्य से 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ जैसी अभिनव सेवाएं प्रारंभ की हैं।
उन्होंने बताया कि इन दोनों सेवाओं का उद्देश्य मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी, सुझाव और शिकायतों का त्वरित समाधान एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन (टोल-फ्री नंबर 1800-11-1950) प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक संचालित रहेगी, जहां प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मतदाता सूची, पहचान पत्र, मतदान केंद्र और अन्य निर्वाचन सेवाओं से संबंधित जा

India News Calling

Deccan Herald
NBC News MLB
AlterNet
FOX 32 Chicago Politics
E Online
5 On Your Side Sports