भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर 2025 को हुई फुल कोर्ट बैठक में देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के पांच पूर्व जजों को सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित करने का निर्णय लिया। यह नामांकन 29 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित जजों के नाम:

जस्टिस गिलानी मददअली नूर मोहम्मद — पूर्व जज, बॉम्बे हाईकोर्ट

जस्टिस एम. गोविंदराज — पूर्व जज, मद्रास हाईकोर्ट

जस्टिस पंकज भंडारी — पूर्व जज, राजस्थान हाईकोर्ट

जस्टिस राकेश कुमार जैन — पूर्व जज, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट

जस्टिस ताशी रबस्तन — पूर्व मुख्य जस्टिस, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट

यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (CDSA) देवेंद्र पाल वालिया द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को जारी की गई।

See Full Page