इंदौर की स्वर्गीय शाह बानो बेगम की बेटी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म ‘हक़’ की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म उनकी मां के निजी जीवन की घटनाओं को गलत तरीके से पेश करती है और परिवार की अनुमति लिए बिना बनाई गई है।
यह फिल्म, जिसका निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है, 7 नवंबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम धर मुख्य भूमिकाओं में हैं और बताया जा रहा है कि यह शाह बानो केस से प्रेरित है।
याचिकाकर्ता सिद्दीक़ा बेगम ख़ान की ओर से अधिवक्ता तौसीफ़ वारसी ने बताया कि सोमवार को याचिका हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में पहली बार सूचीबद्ध हुई। इसमें वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों के वकील पेश हुए। संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार (4 नवंबर) तय की है।
शाह बानो इंदौर की निवासी

 LawTrend

 DNA India Viral
 Public TV
 Free Press Journal
 The Indian Express
 The Tribune
 Vartha Bharati
 CNN
 VARIETY
 People Top Story
 The List
 The Babylon Bee