मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने ‘हक़’ फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका शाहबानो बेगम की बेटी सिद्दीक़ा बेगम खान ने दायर की थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म उनकी मां के जीवन पर आधारित है और परिवार की अनुमति के बिना बनाई गई है।
न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा ने 4 नवंबर को पारित आदेश में कहा,
“अभिलेख पर उपलब्ध तथ्यों के आलोक में मेरा विचार है कि याचिकाकर्ता कोई ऐसा मामला प्रस्तुत नहीं कर पाई हैं, जिसमें इस न्यायालय का हस्तक्षेप आवश्यक हो। अतः यह याचिका गुण-दोष रहित पाई जाती है और खारिज की जाती है।”
यह आदेश गुरुवार को याचिकाकर्ता के वकीलों को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 7 नवंबर को फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ हो गया।
फिल्म ‘हक़’ में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे शाहबानो बेगम के जीवन और उनके उस ऐतिहासिक क

LawTrend

DNA India Viral
Live Law
Esquire
CBS News Politics
WCPO 9