How Nehru not Patel became India first PM: आजकल चुनाव सुधारों पर लोकसभा में गर्म बहस चल रही है. राहुल गांधी ने सरकार पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया तो गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास का ऐसा पिटारा खोला जो इन दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अमित शाह ने कहा 'पहली वोट चोरी नेहरू ने की थी.' इसके लिए अमित शाह ने 1946 का वो पुराना चुनाव याद दिलाया, जहां सरदार पटेल को ज्यादा समर्थन प्राप्त था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू पहले भारत के प्रधानमंत्री बन गए. तो आइए इस मौके पर समझते हैं अमित शाह की कही हुई बातों का क्या है सच. क्या 15 में 12 कांग्रेस प्रांतीय कमेटियों की पसंद होते हुए भी सरदार पटेल से प्रधानमंत्री का पद छीन लिया गया. एक नजर में समझते हैं 1946 के कांग्रेस चुनाव की पूरी सियासत.
1946 के चुनाव की चर्चा 2025 में क्यों?
अमित शाह जिस घटना की बात कर रहे थे, वह 1946 का कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव था. वह

Zee News English

Tribune Chronicle Community
Los Angeles Times Politics
Mediaite
The Daily Mining Gazette Sports
The Daily Bonnet
Just Jared
The Conversation