चंडीगढ़ , 16 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला , पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला , जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रोशन ढांडा , प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद किसान सेल में 48 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। ओम प्रकाश खरबला और दलबीर सिंह भराण को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर राम निवास मिर्च , प्रीतम कुकडोला , बलराज श्योकंद , बिजेंद्र अंतिल , ओमपाल चोबारला , राजेश कुमार सजुमा , हरकेश सुल्लर , प्रेम धनाना , विजेंद्र कादयान , राम प्रसाद शर्मा , राजवीर कालुवास और सज्जन कालीरामण होंगे।

जेजेपी द्वारा किसान सेल म

See Full Page